Uttarakhand: 300 खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति के लिए चयन

Share

जनपद पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए जिला स्तरीय ट्रायल के द्वितीय चरण का समापन हो गया है। यह ट्रायल जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ था। इसके इसका पहला चरण कोटद्वार मर आयोजित किया गया था।

जिसमें निकट के ब्लाकों द्वारा प्रतिभा किया गया था जबकि द्वितीय चरण के अन्तिम दिन पोखड़ा, एकेश्वर व श्रीनगर के 89 छात्र 83 छात्राओं द्वारा इसमें प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने बताया मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के जिला स्तरीय ट्रॉयल में 503 बालक एवं 493 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका मूल्यांकन कर 300 खिलाड़ियों को चयनित कर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस तरह की छात्रवृत्ति से भविष्य में ऐसे छात्र-छात्राओं को भी अपने खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य को सुधारने का मौका मिलेगा जो आर्थिक मजबूरी की कारण अपने प्रतिभा को निखार नहीं पा रहे थे। उन्होंने बताया ये खिलाड़ी विभिन्न खेलों में आगे चलकर अपने क्षेत्र,राज्य व देश का रोशन कर सकेंगे।

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

ये भी पढ़ें: लक्सर: देश के कोने कोने की मिट्टी से महकेगा दिल्ली का उपवन

अन्य खबरें