एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को शुक्रवार को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अक्सर यह एक्ट्रेस अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस पर सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देना का आरोप है। साथ ही पायल के बारें में आस-पास के लोगों ने भी कहा है कि वह सभी से गंदा व्यवहार भी करती है।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पायल पर आरोप है कि वो सोसायटी की सदस्य न होने के बाद भी उसकी 20 जून को चल रही मीटिंग में चली आईं और उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौच की। बच्चों के सोसायटी में खेलने को लेकर भी उन्होंने लोगों से जमकर झगड़ा किया। साथ ही चेयरमैन ने पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
ये है बड़ी वजह
बता दें कि एक्ट्रेस ने सोसायटी के चेयरमैन से विवाद होने के बाद सोशल मीडिया में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट कर दी थी। पायल पर सोसायटी के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी देने और सोसायटी के लोगों से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने के भी आरोप हैं।