लखनऊ में 15 अगस्त को फ्री में देख सकेंगे फिल्म

Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. 15 अगस्त को लखनऊ में फिल्में मुफ्त दिखाई जाएंगी. यहां सभी मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति की फिल्में लगेंगी.ये फिल्में देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी. इसको लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है.

15 अगस्त के दिन लखनऊ के सिनेमाघरों में प्रशासन के द्वारा निशुल्क देशभक्ति फिल्में दिखाने का आदेश जारी किया गया है। इन फिल्मों का टिकट पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। इस बेहतर अवसर पर लखनऊ की जनता अपने परिवार के साथ देशभक्ति फिल्मों का लुफ्त उठा सकती है और इस दिन को और विकास बन सकती है।

15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था। आजादी की 76 वर्षगांठ पूरी हो रही है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्में फ्री में दिखाई जाएगी। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी किया जिसमें यह बताया गया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सिनेमाघरों में निशुल्क देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएगी।