World Test Championship : भारतीय टीम WTC टेबल में टॉप पर, वेस्टइंडीज रेस से बाहर, जानें कौन कहां ?

World Test Championship : भारतीय टीम टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब चैंपियशिप के फाइनल पर सबकी नजर है। इस समय भारतीय टीम प्रबल दावेदार है। ऑस्ट्रेलिया के बात करें तो ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में पहुंच सकती है। भारतीय टीम 68.51 पीसीटी है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें तो टीम सबसे पहले पायदान पर है। अभी की बात करें तो टीम इंडिया ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारतीय टीम ने 6 टेस्ट मैच जीते हैं। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई है। 8 टीमें फाइनल में पहुंच सकती हैं। वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो टीम रेस से बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की बात करते हैं। ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में पहुंच सकती है। भारत की बात करें तो भारतीय टीम प्रबल दावेदार को तौर पर है।
जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले मैचों को देखें तो भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड के साथ होना है। पीसीटी के आधार पर जानते हैं। भारतीय टीम 68.51 पीसीटी है। ऑस्टेलिया पीसीटी 62.50 है। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज होगी। इस सीरीज में भी कुछ हद तक पता चल जाएगा। श्रीलंका पीसीटी 50.00 पर है।
ये भी पढ़ें : कल भारत बंद, BSP देगी दलित संगठनों के आंदोलन को धार, वापस मिलेगा खोया हुआ जनाधार?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप