Bihar

पटना में बालू माफियाओं ने महिला खनन इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बिहार में कानून का राज समाप्त हो चुका है। पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है। इकबाल बुलंदी पर है तो माफियाओं का। पटना जिले में माफियाओं की तूती बोल रही है। बालू माफिया बेखौफ हैं। उनके सामने सरकारी अमलों की एक नहीं चलती। आलम यह है कि बालू माफिया अधिकारियों को पीटने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर की सोमवार को जमकर पिटाई कर दी।

महिला इंस्पेक्टर भागती रही और बालू माफिया उसे खदेड़ते रहे। महिला अधिकारी सड़क पर गिर भी गई। गिरने के बाद भी माफियाओं ने महिला अधिकारी को नहीं छोड़ा। उसकी पिटाई करते रहे। इसके बाद इलाके में भारी बवाल मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी पश्चिम सहित कई थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, बिहटा थाने के परेव में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस और खनन विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। हमले में खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मी घायल हो गए। सूचना पर आसपास के कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की खबर है।

Related Articles

Back to top button