क्या इंग्लैंड के खिलाफ कोहली करेंगे गेंदबाजी?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विराट नेट पर गेंदबाजी कर रहे थे और फिर शुभमन गिल से रिव्यू ले रहे थे। 29 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरेगी। विराट कोहली ने लखनऊ में नेट्स पर शुभमन गिल को 50 बॉल डाली।
किंग और प्रिंस ने साथ में जमकर अभ्यास किया। हार्दिक पांड्या लिगामेंट टीयर यानी टखने के फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप के अगले 3 मैच से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक की वापसी फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही हो पाएगी।
इसकी संभावना फिलहाल काफी कम नजर आ रही है। ऐसे में विराट कोहली ने नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए खूब पसीना पाया। विराट कोहली को लंबे अरसे के बाद बैटिंग से ज्यादा बॉलिंग पर फोकस करते हुए देखा गया है। ऐसा लग रहा है कि वह प्रॉपर गेंदबाज की तरह खुद को तैयार कर रहे हैं।
ऐसे में ये माना जा सकता है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए छठे गेंदबाज की भूमिका में नजर आए जो हार्दिक पांड्या का रोल है। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद उनके ओवर की बाकी तीन गेंदों को विराट कोहली ने ही फेंका था।