भारत में सबसे लंबा चलने वाला धारावाहिक कौन सा है?

भारत में डेली सोप का जोरदार क्रेज है। लंबे चलने वाले धारावाहिक लोगों को खूब पसंद आते हैं। ऐसे धारावाहिकों के प्रति लोगों का लगाव हमेशा बना रहता है। लोग इनके पुराने एपिसोड्स भी खोज-खोजकर देखते हैं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला धारावाहिक कितना लंबा चला था। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘सीआईडी’ जैसे सीरियल्स को देखते हुए एक पीढ़ी जवान हुई है।दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला धारावाहिक भारत का था। वो टीवी शो ‘कृषि दर्शन’ है, जो 1967 में शुरू हुआ था।
इस शो ने 56 साल में 16700 एपिसोड पूरे कर लिए थे। यह एक नॉन-फिक्शन कार्यक्रम था, जो खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी प्रसारित करता था। इससे लंबा एक जर्मन एनिमेटेड शो है, जो 1959 में शुरू हुआ था।