
एकादशी का व्रत सबसे महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है । हिंदुओं के लिए एकादशी का व्रत सबसे खास माना जाता है । हर महीने में दो एकादशी आती है । ऐसी ही एक खास एकादशी मोक्षदा एकादशी है। मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जानते है । मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है
शुभ मुहूर्त
मोक्षदा एकादशी की शुरुआत 03 दिसंबर 2022, शनिवार को सुबह 05 बजकर 39 मिनट पर होगी और इसका समापन 04 दिसंबर को सुबह 05 बजकर 34 मिनट पर होगा । मोक्षदा एकादशी का पारण 04 दिसंबर को अगले दिन सुबह होगा । इसी वजह से उदयातिथि के अनुसार मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर को ही मनाई जाएगी ।
पूजा विधि
एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें । व्रत का संकल्प लेने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें । उन्हें धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें । अगले दिन द्वादशी के दिन पूजा करें और उसके बाद जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन और दान दक्षिणा दें या किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और उसके बाद ही भोजन करके अपना व्रत पूरा करें ।