Uttar Pradeshराज्य

…जब चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने हुए अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, क्या हुआ फिर देखिए VIDEO

यूपी चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अंदाज में जोरदार प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं. जिसको लेकर आज बुलंदशहर में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार किया. लेकिन वहां पर उनकी मुलाकात सपा प्रमुख अखिलेश यादव और RLD चीफ जयंत चौधरी से हो गई.

झूम उठे दोनों पार्टियों के समर्थक

बता दे कि दोनों नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी बुलंदशहर में चुनाव प्रचार करने आए थे. लेकिन जैसे ही प्रियंका गांधी का काफिला उनके सामने आया, दोनों रुक गए और फिर एक दूसरे की ओर हाथ हिलाया. ये नजारा देख दोनों पार्टियों के समर्थक उत्साह में झूमने लगे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1489229392169832451?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1489229392169832451%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Felections%2Fup-assembly-elections%2Fstory%2Fup-election-akhilesh-priyanka-gandhi-video-viral-jayant-ntc-1404900-2022-02-03

कांग्रेस और सपा की पॉलिटिकल अंडरस्टैंडिंग

अब दोनों ही बड़े नेताओं का ये अंदाज चर्चा का विषय बन गया. क्योंकि दोनों पार्टियां बिना गठबंधन के ही अच्छी अंडरस्टैंडिंग दिखा रही है. आपको बता दे कि यह वो अंडरस्टैंडिंग है, जो करहल और जसवंतनगर में दिख रही है. कांग्रेस ने सपा के खिलाफ यहां अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. सीधे अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को जीतने का रास्ता दे दिया. इतना ही नहीं, सपा ने भी अमेठी और रायबरेली में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. यहां दोनों सीट पर कांग्रेस की बीजेपी से सीधी टक्कर है.

Related Articles

Back to top button