पश्चिम बंगाल: पुलिस ने जब्त की एक किलो हेरोइन, वाहन में छिपाकर ले जा रहे ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार

drug dealer

drug dealer

Share

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल (West Bengal) एसटीएफ की मादक पदार्थ विरोधी टीम (FICN) ने एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रग डीलर झारखंड (Jharkhand) का रहने वाला है। मालूम हो कि अभी उस ड्रग डीलर की पूर्ण रूप से पहचान सामने नहीं आई है। इस बीच तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक, एफआईसीएन (FICN) की टीम ने नशे के इस सौदागर को 7 टैंक लेन इलाके से पकड़ा है। वह नशीले पदार्थों को अपने वाहन में बने गुप्त स्थान में छिपाकर ले जा रहा था। कोलकाता पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 6.7 करोड़ रुपये बताई गई है। कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने उसके पास से 1.341 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया है।

इसके साथ ही कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने बताया कि वह अपने वाहन में बनाए गए गुप्त स्थान में छिपाकर मादक पदार्थ ले जा रहा था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोकीन सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो विदेशी महिलाओं को करीब 10 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था।

मालूम हो कि इस गिरोह का संचालन दक्षिण अमेरिका से ऑपरेट किया गया था। इसके साथ ही गिरोह के नेटवर्क के मादक पदार्थ तस्कर मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सक्रिय था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जांच के दौरान आरोपियों के पास से उत्तम गुणवत्ता वाली 1850 किलोग्राम कोकीन बरामद किया गया है।