
Weather Update: दिल्ली एनसीआर से लेकर पूरे देशभर के कई राज्यों में बीते दिनों हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इस बीच IMD द्बारा बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
इन राज्यों में गरजेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई क्षेत्रों में आंधी की वजह से गईमी से राहत मिल गई है और अगले तीन दिनों तक गर्मी बढ़ने के किसी भी प्रकार के कोई आसार नहीं है. इस बीच राजस्थान में 14 मई तक बारिश और आंधी जारी रहेगा. वहीं 13 मई को को मौसम सुहावना रहेगा. साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होगी.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं साथ ही गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना रहेगी.
ये भी पढ़ें- Weather Update: तपती गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप