
बिहार(BIHAR) के मुखिया नीतीश कुमार सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के राजकीय कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम परवाह नहीं करते कि कौन क्या बोलेगा। हमको जहां जाना होता है वहां जाते हैं। हम सभी का सम्मान करते हैं। पीएम मैटेरियल बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं।
‘जातीय सर्वे लगभग पूरा’
सीएम ने कहा कि जातीय सर्वे लगभग पूरा है। तैयार होते ही रिपोर्ट पब्लिश कर दी जाएगी। इस दौरान मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तेजस्वी देंगे।
ये भी पढ़ें: वार्ड सचिवों का वेतन रुका, पप्पू यादव बोले, सत्ता और विपक्ष ने इनको ठगा