WC 2023: एडन मार्करम पाकिस्तान के खिलाफशतक से चूके

साउथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा है. एडन मार्करम 93 गेंदों पर 91 रन बनाकर पैवलियन लौट गए हैं. उस्मा मीर ने एडन मार्करम को आउट किया. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 250 रन है. साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 58 गेंदों पर 19 रना बनाने हैं.
वर्ल्ड कप में 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारा पाकिस्तान
करो या मरो के मुकाबले से पहले एक आंकड़ा पाकिस्तान के फेवर में नजर आ रहा है. हालांकि, पेपर पर दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत दिख रही है, लेकिन विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में (वनडे और टी20 मिलाकर) पाकिस्तान की टीम पिछले 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है.
2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. आखिरी बार पाकिस्तान की टीम 1999 में दक्षिण अफ्रीका से हारी थी. यह आंकड़ा बाबर आजम को सुकून देने वाला है. हालांकि, चेन्नई में अगर पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका से जीतना है तो उसे अपना पूरा जोर लगाना होगा.