खेल

हर्षा भोगले और हरभजन सिंह में छिड़ी जुबानी जंग, जानें

कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने हरभजन सिंह के बयान का खंडन किया है कि अंपायर की गलती से पाकिस्तान हारा। हरभजन सिंह ने कहा है कि घटिया अंपायरिंग ने पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हरा दिया। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए अंपायर जिम्मेदार है। दरअसल साउथ अफ्रीका की अंतिम जोड़ी के तौर पर तबरेज शम्सी और केशव महाराज मैदान पर थे।

हर्षा भोगले का ट्वीट

 शम्सी को मैदानी अंपायर ने LBW नहीं माना। बाद में थर्ड अंपायर ने भी डिसीजन नहीं बदला और पाकिस्तान हार गया। ऐसे में अंपायर्स कॉल को पाकिस्तान की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हरभजन सिंह ने ICC से LBW के दौरान अंपायर्स कॉल वाला नियम तुरंत बदलने की मांग की है। इसके जवाब में हर्षा भोगले ने ट्वीट किया है कि अंपायर्स कॉल को गलत ठहराना सही नहीं है। इसे किसी भी सूरत में नहीं बदला जाना चाहिए।

हर्षा भोगले ने कहा है कि जब LBW की अपील के बाद आप स्क्रीन पर बॉल को पैड के बाद स्टंप्स से लगते हुए देखते हैं, तो एक्चुअल बॉल नहीं बल्कि प्रोजेक्शन दिखाया जाता है। अगर प्रोजेक्शन में गेंद का 50 फीसदी हिस्सा पैड से टकराने के बाद स्टंप्स पर लगता है, तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। वहीं अगर 50 फीसदी से कम हिस्सा स्टंप्स पर लगता है, तो बल्लेबाज को नॉट आउट ठहराया जाता है।

मौजूदा एक्यूरेसी लेवल में सौ फीसदी गारंटी के साथ नहीं कहा जा सकता कि बॉल स्टंप्स पर लग रही थी। इसलिए जब प्रोजेक्शन में गेंद का 50 फीसदी से कम हिस्सा विकेट पर लगता हुआ नजर आता है, तब ग्राउंड अंपायर के निर्णय को नहीं बदला जाता। इसका मतलब हुआ कि थर्ड अंपायर के पास मैदानी अंपायर के डिसीजन को बदलने के लिए पुख्ता सबूत नहीं है।

नियम को बदलना सरासर गलत

अंपायर्स कॉल एक बेहद शानदार मेथड है। जब तक आपके पास और बेहतर कैमरे के साथ प्रोजेक्शन वाली टेक्नोलॉजी नहीं आ जाती, तब तक इस नियम को बदलना सरासर गलत होगा। मामला यह है कि 271 का लक्ष्य चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की अंतिम जोड़ी मैदान पर थी। हारिस रऊफ ने 46वें ओवर की अंतिम गेंद वाइड ऑफ द क्रीज से आकर इनस्विंगर डाली।

अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार

11वें नंबर के बल्लेबाज तबरेज शम्सी ने गेंद को मिस कर दिया और वह उनके पैड्स से जा टकराई। हारिस रऊफ ने घुटनों पर आकर अपील की, लेकिन इंग्लैंड के रहने वाले अंपायर एलेक्स वार्फ ने ना में सिर हिलाया। कप्तान बाबर आजम ने LBW के लिए रिव्यू लिया और पता चला कि बॉल लेग स्टंप को छूती हुई जा रही थी। अगर अंपायर ने शम्सी को आउट करार दिया होता, तो पाकिस्तान को यह विकेट मिल जाता और वह मैच जीत जाता। चूंकि अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया था, इसलिए शम्सी बच गए।

अंपायर्स कॉल की वजह से बल्लेबाज बचे

आखिरकार मोहम्मद नवाज के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर केशव महाराज ने पाकिस्तान को 1 विकेट से मैच हरा दिया। हरभजन सिंह ने इसी बात पर कहा है कि एक तो अंपायरिंग घटिया हुई और दूसरा यह कि जब थर्ड अंपायर के पास मामला रेफर किया गया, तब अंपायर्स कॉल की वजह से बल्लेबाज बच गया। हमने आपके सामने मामले के दोनों पहलू रख दिए।

Related Articles

Back to top button