फैमिली के साथ इन 7 जगहों की करें सैर, यादगार बन जाएगा सफर

Share

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की गिनती देश के मशहूर पर्यटन स्थलों में होती है, और शिमला दिल्ली से मात्र 355 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में शिमला जाकर आप कुफरी माल रोड, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च और अर्की फोर्ट घूम सकते हैं। मई में घूमने के लिए आप हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन हरिपुरधारा जा सकते हैं।

यहां का मनमोहक नजारा पर्यटकों को खूब भाता है। वहीं दूसरी ओर भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर हरिपुरधारा में परिवार के साथ समय बिताना सबसे अच्छा हो सकता है। हरिपुरधारा दिल्ली से 334 किलोमीटर दूर है। नैनीताल, उत्तराखंड: उत्तराखंड के नैनीताल की सैर भी गर्मियों में घूमने की बेहतरीन जगह हो सकती है. मई में नैनीताल का नजारा सीधे दिल पर दस्तक देता है। यहां आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट और बॉटनिकल गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

उत्तराखंड में स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. वहीं दूसरी ओर परिवार के साथ मसूरी घूमना एक बहुत ही यादगार अनुभव साबित हो सकता है। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और लाल टिब्बा का मनमोहक नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा, आप मसूरी में पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों को आजमा सकते हैं।

पंचमढ़ी हिल्स, मध्य प्रदेश मई की गर्मी से राहत पाने के लिए आप मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी जा सकते हैं। पंचमढ़ी में स्थित खूबसूरत जलप्रपात, पांडव गुफा और सतपुड़ा नेशनल पार्क में आप परिवार के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं। मध्य प्रदेश का ओंकारेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ऐसे में मई के महीने में आप अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा यहां आप अहिल्या घाट और काजल रानी गुफा को भी देख सकते हैं।

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की यात्रा भी आपके लिए बेहतरीन हो सकती है. वहीं गर्मियों में श्रीनगर घूमने पर आप न सिर्फ बर्फ की चादर से ढके ऊंचे पहाड़ों को निहार सकते हैं, बल्कि डल झील, मुगल गार्डन, वुलर झील और शालीमार बाग भी देख सकते हैं।

अन्य खबरें