वायरल वीडियोः स्कूली बच्चे लगा रहे झाड़ू, ढो रहे गिट्टी

Viral Video

Viral Video

Share

Viral Video:  सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो औरंगाबाद हसपुरा थाना क्षेत्र के देवचंद सिंह उच्च विद्यालय डिंडीर के बताए जा रहे हैं। इसमें छात्रों का गिट्टी ढुलाई करते एवं छात्राओं का झाड़ू लगाते देखा जा सकता है। वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये वीडियो कब और कहां की है।

लोग बोले, नहीं है केकेपाठक का खौफ

लोगों में चर्चा है कि शिक्षकों को न तो केके पाठक का खौफ है, न ही बालश्रम कानून का। हालांकि वीडियो में पूर्व प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद सिन्हा कार्य स्थल पर खड़े भी दिख रहे हैं। इससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह वीडियो डिंडीर हाईस्कूल का ही है। एक ओर जहां विद्यालयों में घट रही छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, वो वहीं दूसरी ओर ऐसे वीडियो शिक्षा विभाग की कलई खोल रहे हैं।

वीडियो में दिख रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं

वायरल वीडियो में छात्राओं से झाड़ू लगवाई जा रही है। वीडियो देखने वालों का कहना है कि प्रधानध्यापिका अनुपमा कुमारी, पूर्व प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के चपरासी सुरेंद्र सिंह खड़े होकर इस कार्य को बच्चों से करवा रहे हैं।

‘जब प्रधानमंत्री झाड़ू लगा सकते हैं तो बच्चे क्यों नहीं’

पूर्व प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि विद्यालय संस्थापक की पुण्यतिथि थी। इसलिए विद्यालय की साफ सफाई की जा रही थी। स्कूल का बाउंड्रीबॉल का कार्य किया गया था, इसके बाद बची हुई गिट्टी को बच्चों से उठवाया गया है। वही उन्होंने यह भी कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाड़ू लगा सकते हैं तो छात्र क्यो नहीं। बच्चो को सफाई कार्य को लेकर प्रेरित किया गया हैं इसलिए झाड़ू लगवाई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले, जांच कराकर करेंगे कार्रवाई

जब इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह से बात की गई तो तो उन्होंने बताया कि बच्चे से विद्यालय में कार्य कराना तो अलग बात है, झाड़ू लगवाने की भी इजाजत नहीं दी गई है। अगर इस तरह से कार्य करवाया गया है तो जांच कर ऐसे शिक्षक तथा प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः दीनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: कर्ज चुकाने को काम की खोज में निकला, फांसी के फंदे से लटका मिला