Viral Video: सोनम बाजवा के ब्राइड लुक से फैंस हैरान! बाले “ये कब हुआ…”

Sonam Bajwa

Sonam Bajwa

Share

Viral Video: सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने सोमवार दोपहर अपने सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल फोटोशूट से अपना एक हालिया लुक साझा किया जिसमें वे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस बार शादी के लहंगे में सजी ग्लैमरस एक्ट्रेस दुल्हन के रूप में नजर आईं है। जहां कुछ फैंस के सोनम का ये लुक स्निंग  लगा तो वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस हेरान रह गए ये समझकर की सोनम बाजवा शादी कर रही है।  

सोमवार को, सोनम ने ब्राइड लुक में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पेस्टल लहंगे में बहुत सुंदर गहने पहन आकर्षक लग रही थी। वीडियो में सोनम को एक भव्य महल जैसी इमारत के सामने और लोकेशन की अलग- अलग जगहों पर देती नज़र आई। कैप्शन में सोनम ने ये स्पष्ट किया कि ये शूट   एथनिक वियर ब्रांड फ्रंटियर रास के लिए था।

सोनम ने ये स्पष्ट किया एक ब्रांड फोटोशूट के लिए है। कुछ कमेंट्स वीडियो को सोनम की शादी का गलत मतलब निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “ये कब हुआ (यह कब हुआ),” एक अन्य ने लिखा, “मैंने कैप्शन पर ध्यान देने से पांच मिनट पहले अपना दिल अपने मुंह में रखा था।” उनमें से कई ने दिल तोड़ने वाले इमोजी के साथ कमेंट भी किया।

सोनम वर्तमान में पंजाबी सिनेमा की लीडिंग और सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने वर्षों से तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वह अपने शूट और वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर फैमस है।  उन्हें भारत की सबसे हॉट महिलाओं में से एक कहा जाता है। एक्ट्रेस जल्द ही पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 में नजर आएंगी।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: 25 करोड़ की लागत से बन रहा श्री सियाराम दरबार, निकाली भव्य शोभायात्रा