Biharवायरल

Bihar : अकड़ में थानेदार, खुद को बता रहे CM का रिश्तेदार, वायरल ऑडियो में गालियों की बौछार

Viral audio of Police station incharge : बिहार के गया चले में एक कथित ऑडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. आरोप है कि इसमें एक आवाज पीड़ित की है तो दूसरी आमस पुलिस स्टेशन के थानध्यक्ष की. इस कथित ऑडियो में थानेदार साहब अपनी ही हनक में हैं. वो पीड़ित को खूब हड़का रहे हैं. दरअसल पीड़ित खुद को मुकेश सहनी का रिश्तेदार बता रहा है. इस पर वायरल ऑडियो में कथित रूप से थानेदार द्वारा कहा जा रहा है कि ‘तू… मुकेश सहनी पर उछल रहा है, अब तो वो मंत्री भी नहीं है… पता नहीं यहां मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बैठा है…’

पूर्व मंत्री को उल्टा-सीधा बोलने का आरोप

गया जिले के आमस पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष का एक कथित ऑडियो इलाके में वायरल है. इस ऑडियो को हम आपको पूरा नहीं सुना सकते और न हीं हू ब हू इसे लिख सकते हैं क्योंकि इसमें गालियों की भरमार है. आरोप है कि इस कथित ऑडियो में थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार पीड़ित को हड़काते हुए पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भी उल्टा सीधा बोल रहे हैं.

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। इस वायरल ऑडियो में कथित रूप से थानेदार कह रहे हैं कि पता नहीं तुमको यहां मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बैठा है, मुकेश सहनी क्या कर लेगा…इसके आगे शब्द अभद्र है.

बुरी तरह भड़के थाना इंचार्ज

दरअसल वीआईपी पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट उसने आमस थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के दो दिन बाद वह थाने में गया और पुलिस द्वारा की कार्रवाई की जानकारी लेनी चाही। आरोप है कि उसे कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद उसने अपनी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से आमस थानाध्यक्ष को फोन कराया। थानाध्यक्ष और युवा नेता के बीच बहस हो गई। इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से अनिल थाने गया। थाने में वह थानेदार इंद्रजीत कुमार से मिला। थानेदार इंद्रजीत कुमार उसे देखते ही बुरी तरह भड़क गए। 

पीड़ित ने ही कर ली ऑडियो रिकॉर्डिंग

बताया गया कि उसने मामले की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली. इस रिकॉर्डिंग में कथित रूप से थानेदार किसी को किसी मामले में केस करने को गाली दे रहे हैं। इसी बीच अनिल कुमार भी थानेदार के पास पहुंचता है। अनिल कुमार को देखते ही वे आपा खो बैठते है। कहने लगते हैं…

थानेदार- का है रे, तू बड़ी पैरवी कराता है, एं, उ बोलता है कि हम पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पीए बोल रहे हैं, त यहां कोई चौकीदार बैठा है, उ बोलता है फुटेज चेक कीजिए, फुटेज दीजिए, उ हमको अनुसन्धान करने का तरीका सिखाएगा एं, उ का है रे हमर बाप है, कि उ हमर कोई डीएसपी- एसपी है। अब तो उ मंत्री भी नहीं है , मंत्री होगा त हम… न सुनेंगे। बड़ी मुकेश सहनी पर तू उछल रहा है।

अनिल(पीड़ित) – न सर हम काहेला उछलेंगे।

थानेदार- तुमको पता नहीं है कि यहां मुख्यमंत्री के रिश्तेदार बैठा है।

अनिल- सब पता है सर,

थानेदार-… पता है तोरा,… कवाड़ लेगा मुकेश सहनिया, भाग साला यहां से।

इतना सुनते ही अनिल चौधरी मौके से ऑडियो रिकार्ड कर थाने से लौट जाता है।

थानाध्यक्ष ने मामले में कहा यह…

इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार से फोन पर बात कि तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी को गाली नहीं दी है। फिर उन्होंने कहा कि आपको कैसे पता कि हम ही गाली दे रहे हैं। इस पर कहा कि पीड़ित अनिल कुमार का आरोप है कि आप गाली दे रहे हैं। इस पर थानेदार ने कहा कि तो अब आप क्या करेंगे। तो उन्हें बताया गया कि जो आप कह रहे हैं। वही लिखा जाएगा। तो उन्होंने कहा ठीक है।

एसएसपी ने एसडीपीओ को जांच के लिए किया निर्देशित

इधर,  जब एसएसपी आशीष भारती से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है। हमने सम्बन्धित एसडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं देर रात पीड़ित अनिल कुमार और vip पार्टी के जिलाध्यक्ष राज सहनी ने बताया कि देर शाम एसडीपीओ का फोन आया था। उन्होंने अपने ऑफिस में बुलाया था। उनके पास जब गया तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। साथ ही में उन्होंने गाली गलौज से जुड़ा ऑडियो भी लिया। इसके अलावा उन्होंने पूरी घटना से सम्बंधित एक आवेदन भी लिखवाया है।

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें : राज्यकर्मियों की दीवाली होगी डबल खुशियों वाली, यूपी सरकार बना रही यह प्लान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button