Vikram Vedha: फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लुक ने किया इंप्रेस

Vikram Vedha
Share

Vikram Vedha: फिल्म विक्रम वेधा का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है। अब जब फाइनली फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है तो इसे लेकर लोगों को उत्साह और जोश भी देखने लायक है। इस फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर हर तरफ धूम मचा दी है और इसके साथ ही ट्रेलर अब YouTube पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज

फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को विक्रम वेधा की विशाल और एडवेंचरस दुनिया की और गहराई से झलक दी है और जिसने फिल्म के लिए उनके उत्साह को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। चाहे बात हो ऋतिक रोशन के रगेड और डैसिंग अवतार की या सैफ अली खान के कूल कॉप स्टाइल की या फिर दिल दहला देने वाले बीजीएम की, ट्रेलर में ऐसा बहुत कुछ है जिसने इटरनेंट पर तूफान पैदा कर दिया है। यही वजह है जो नेटिजेंस इससे बाहर ही नही आ पा रहे और ये अपनी रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड हो रहा हैं।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लुक ने किया इंप्रेस

एक बात तो साफ है ट्रेलर ने 30 सितंबर को फिल्म की रिलीज के साथ ही दर्शकों के सिनेमाघरों में जाने की एक वजह दे दी है। विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है।

Read Also:- Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन, जानें एक्टर के बारे में कुछ खास बातें