विद्या बालन जासूस बन हटाएंगी लोगों के चेहरे से नकाब

विद्या बालन की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म नीयत का पहला लुक आउट हो चुका है। पहले लुक के बाद से ही लोगों के दिलों में फिल्म के ट्रेलर को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। मेकर्स ने इस रहस्मय फिल्म की दुनिया की एक झलक से लोगों को टिज किया है और साथ ही फिल्म के मुख्य किरदार के 11 पोस्टर को भी रिलीज किया है। इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी की 22 जून को लॉन्च होने वाला है। विद्या इस फिल्म में जासूस मीरा राव के नाम का किरदार निभा रही हैं।
टीजर के साथ फिल्म के पात्रों की पोस्टर काफी रोमांचक नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है, जिन्होंने आखिरी बार विद्या बालन को ‘शकुंतला देवी’ में निर्देशित किया था। ये फिल्म 2020 की सुपरहिट फिल्मों से एक थी। इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि अनु मेनन की पहली पसंद उनकी फिल्म के लिए विद्या बालन होती हैं। ये फिल्म मानव कंप्यूटर के रूप में जानी जाने वाली महिला के जीवन और समय पर आधारित है।
वहीं बात अगर नीयत फिल्म की करे तो इसे अनु मेनन, प्रिया वेंकटरमण, अद्वैत कला और गिरवानी ध्यानी ने लिखा है। बता दें इस फिल्म को विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया हैं। नीयत एक मनोरंजक सस्पेंस फिल्म है, इसकी कहानी एक अरबपति इंसान की पार्टी की कहानी है। जहां एक रहस्यमय हत्या हो जाती है और इसकी जांच मीरा राव करती हैं। ये फिल्म बड़े पर्दे पर 7 जुलाई 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का गाना ‘Tumse Milke’ रिलीज