Videoमनोरंजनवायरल

Viral Video: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, यूजर्स बोले ‘नजर ना लगे’

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी शानदार एक्टिंग और लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते कुछ समय से ऋतिक, पत्‍नी सुजैन खान से अलग होने के बाद वह इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड और सिंगर-एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए।

ऋतिक सबा के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने गए थे। एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह और उनकी लेडी लव सबा एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। जिसमें कपल कैजुअल लुक में दिखे। ऋतिक ने ब्लैक कलर का टीशर्ट पहना था। साथ में स्टाइलिश ग्रे कलर की हुडी और हल्के भूरे रंग के ट्राउजर में दिखे। जबकि सबा ने व्हाइट टी शर्ट के साथ लैवेंडर कलर का पैंट पहना था।

वीडियो में फैंस उन्हें एक साथ देखकर काफी एक्साइटेड हो गए। एक मीडिया यूजर ने लिखा, यार ये लोग कितने प्यारे लग रहे। एक और यूजर ने लिखा, ऋतिक के साथ एक लकी गर्ल। एक और यूजर ने लिखा, नजर ना लगे।

वहीं कई लोग एसे है जो उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा वो उनकी बेटी है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- उन्होंने सबा का हाथ एक बच्चे की तरह पकड़ा हुआ है।

यूं तो ऋतिक रोशन हमेशा से ही सबा आजाद पर प्यार लुटाते रहे हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद को इससे पहले भी मुंबई में ड‍िनर करते हुए साथ देखा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन द‍िनों अपनी फिल्‍म ‘व‍िक्रम वेधा’ में लगे हुए हैं। फिल्म में वो नवाब खान यानी सैफ अली खान के साथ स्‍क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्‍म में जहां ऋतिक वेधा का क‍िरदार न‍िभाएंगे तो वहीं, सैफ व‍िक्रम बने द‍िखेंगे। ये फिल्‍म तम‍िल की कॉप-थ्र‍िलर फिल्‍म ‘व‍िक्रम वेधा’ का ह‍िंदी रीमेक है जो कि 30 स‍ितंबर, 2022 में र‍िलीज होने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button