
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत ने मेहमान टीम को 185 रनों का लक्ष्य दिया. तीसरे मैच में ईडन गार्डन्स में वेंकटेश और सूर्यकुमार का तूफान देखने को मिला. दोनों युवा बल्लेबाजों ने 37 गेंदों में 91 रन बनाए.
आखिरी 10 ओवर में बनाए 116 रन
भारत ने आखिरी 10 ओवर में 116 रन बनाए. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत की पारी के आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 31 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और 7 छक्के लगाए. यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा.
वेंकटेश ने 19 गेंदों पर बनाए 35 रन
वहीं, वेंकटेश 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही. दीपक चाहर ने काइल मेयर्स को पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा. उन्होंने मेयर्स को ईशान किशन के हाथों कैच कराया. वह 6 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए है.









