
Varanasi: देशभर में सावन के आखिरी सोमवर पर शिव मंदिरों में श्रद्धलुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. आज सुबह से ही मंदिरों में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. ऐसा ही कुछ नजारा यूपी के काशी विश्वनाथ धाम में भी देखने को मिला. रविवार देर रात से वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में मंगला आरती के बाद भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वहीं रुद्राभिषेक के बाद बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई.
वहीं मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ के कारण बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई. वहीं मंदिर परिसर के तीन प्रमुख द्वारों से श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन के साथ ही साथ माता पार्वती, भगवान गणेश के भी दर्शन किए. मंदिर का पूरा परिसर हर-हर महादेव से गूंजता रहा.
Varanasi: ‘प्रशासन ने की उचित व्यवस्था’
वहीं भक्तों की भारी देख प्रशासन की उचित व्यवस्था की गई है. सावन के महीने में पूरी काशी भक्तिमय हो जाती है. देश विदेश से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. ऐसे में भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का असर, जानें राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप