Uttarakhand

Uttarakhand: परीक्षण के बाद UCC लागू करने पर बढ़ाएंगे कदम- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू होने से किसी के रीति रिवाज नहीं बदलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ समिति से यूसीसी का ड्राफ्ट मिलने पर गहराई से कानूनी पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही इसे लागू करने पर सरकार आगे बढ़ेगी।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार कर रही विशेषज्ञ कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्दी कमेटी इसे सरकार को सौंप देगी। राज्य में जहां समान नागरिक संहिता लागू करने पर धामी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है वहीं विपक्षी कांग्रेस इस कवायद पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस नेता ये भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या यूसीसी लागू होने पर पारंपरिक प्रथाओं और रीति रिवाज को भी बदला जाएगा। इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू होने से किसी के रीति रिवाज नहीं बदलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी को लेकर हर वर्ग के लोगों से विशेषज्ञ कमेटी ने पहले ही चर्चा की है। और कमेटी से ड्राफ्ट मिलने पर इसके कानूनी पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही सरकार इसे लागू करने पर कदम आगे बढ़ाएगी। यूसीसी लागू करने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। ऐसे में जनता के बीच कोई भ्रम की स्थिति नहीं बने इसके मद्देनजर सीएम धामी ने साफ किया है कि यूसीसी के प्रावधानों से किसी की प्रथाएं नहीं बदलेंगी और गहराई से परीक्षण के बाद ही यूसीसी लागू करने पर सरकार आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम धामी

Related Articles

Back to top button