Uttarakhand: लगातार हो रही बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ा, NHAI प्लांट में फंसे कर्मचारी

Share

Uttarakhand: पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण जहां गंगा का जलस्तर सुबह से ही बढ़ रहा है। वहीं उसका असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार के मेला क्षेत्र बैरागी कैंप में गंगा इस समय अपने रूद्र रूप में चल रही है। जिसके कारण बैरागी कैंप में बनाए गए एनएचएआई के प्लांट पर पानी भर गया है और लगभग 100 के करीब लोग प्लांट के अंदर फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

फिलहाल जेसीबी के द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं प्लांट से निकल कर आए कुछ लोगों ने बताया कि अचानक प्लांट के अंदर पानी भर गया था। जिस कारण काफी लोग प्लांट में ही फंसे हुए हैं और प्रशासन को कॉल करके जानकारी दी गई है। प्रशासन द्वारा मौके से फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है और आस पास रह रहे लोगो को दूर जाने के लिए कहाँ गया है।

रिपोर्ट- सचिन सैनी

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मसूरी में भारी बारिश का कहर, रिस्पना नदी में सिवरेज का गंदा पानी

अन्य खबरें