Uttarakhand

Uttarakhand:  उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा आज से हुई शुरू, पुलिस-प्रशासन की टीमें भी अलर्ट

प्रदेश में उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। ये परिक्षा 26 फरवरी तक चलेगी। प्री एग्जाम में सफल 5636 अभ्यार्थी मैंस एग्जाम देंगे। जिसको लेकर हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून में परीक्षा केंद्र चुने गए हैं।

हरिद्वार में परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू किया गया है। परीक्षा देने वाले छात्र फ्री बस में यात्रा कर सकेंगे। साथ ही बस यात्रा के दौरान अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। 16 केंद्रों पर PCS मुख्य परीक्षा होगी।

जिसके दौरान अभ्यर्थियों को सख्त चेकिंग से गुजरना होगा। हरिद्वार में पांचों केंद्रों पर 1716 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। देहरादून में सात केंद्रों पर पीसीएस की परीक्षा होगी, जिसमें 2,213 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ह

ल्द्वानी में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 1707 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की टीमें भी अलर्ट मोड पर रहेंगी। किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल नए नकल कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मेयर चुनाव की जीत पर खुशी का माहौल, किया गया मिष्ठान वितरण

Related Articles

Back to top button