Uttarakhand : यात्रा रूट में पड़ने वाली दुकानों पर लिखना होगा नाम, सीएम धामी बोले – ‘किसी को अपना नाम लिखना है तो…’

Uttarakhand : 22 जुलाई से उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इस फैसले में है कि यात्रा रूट में पड़ने वाले सभी होटल रेड़ी पटरी वालों को अपनी दुकान के आगे अपना नाम लिखना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत मिलती रहती है कि इस दौरान लोग अपना नाम बदलकर दुकान चलाते हैं।
आपको बता दें कि 22 जुलाई से उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, वही कांवड़ यात्रा से पहले ही प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिस फैसले के तहत अब यात्रा रूट में पड़ने वाले सभी होटल रेड़ी पटरी वालों को अपनी दुकान के आगे अपना नाम लिखना होगा, वहीं जैसे ही यह फैसला सामने आया उसके बाद उत्तराखंड में सभी के अपने-अपने विचार सामने आ रहे हैं।
दरअसल, विपक्ष जहां इसे एक गलत फैसला बता रहा है तो भाजपा प्रदेश सरकार का समर्थन करते हुए नजर आ रही है। दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हमारे द्वारा यह फैसला 12 जुलाई को ही ले लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत मिलती रहती है कि इस दौरान लोग अपना नाम बदलकर दुकान चलाते हैं। और इस फैसले में कोई बात भी बुरी नहीं है। अगर किसी को अपना नाम लिखना है तो इसमें किस बात की बुराई है।
रिपोर्ट : अशोक कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप