Uttarakhand

Uttarakhand: नर्सेज बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस बल ने बेरिकेडिंग लगाकर रोका

देहरादून में अपनी मांगों को लेकर नर्सेज बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया, लेकिन सुभाष रोड पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान बेरोजगारों ने नर्सिंग भर्ती में दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका दिए जाने का जमकर विरोध किया।

संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान का कहना है कि 12 वर्षों बाद उत्तराखंड राज्य में सामान्य नर्सिंग अधिकारी के पदों के लिए 2 वर्ष पूर्व दिसंबर 2020 में भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन 2 वर्ष बाद उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से प्रति वर्ष वार करने का निर्णय लिया गया।

3 जनवरी 2023 को 1564 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई जो कि उत्तराखंड के रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए है, उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधिकारी का पद समूह श्रेणी में आता है।

जो कि हमारे प्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए आरक्षित है किंतु दूसरे राज्यों के युवाओं को भी नर्सिंग भर्ती में मौका दिया जा रहा है जिसका संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ घोर विरोध करता है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand weather: मौसम ने किया अलर्ट जारी, यहां जानें मौसम अपडेट

Related Articles

Back to top button