Uttarakhand: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर किए गए खास इंतजाम

Share

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च यानी कल से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल करने जुटा है। बता दें कि माननीय की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

वहीं बजट सत्र के दौरान होने वाले धरना-प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग आदी की व्यवस्था की गई है। इन सबके के अलावा प्रशासन बीते दो हफ्तों से रास्तों की मरम्मत करने में जुटा हुआ है। पिछले दो सालों से टूटी फूटी बंद पड़ी रोड लाइट तक को दुरुस्त किया गया।

विधानसभा परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा धरना प्रदर्शन को देखते हुए दिवालीखाल में स्थाई गेट लगाया गया है। विधानसभा परिसर के तीन किमी के दायरे में अस्थाई तौर पर सुरक्षा दीवार का घेरा बनाया गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्तियों में तमाम घोटाले उजागर होने के साथ ही सहकारिता विभाग में डीसीबी भर्ती घोटाला इस बार भी सदन में छाया रहेगा।

सरकार की ओर से भर्ती घोटाले की जांच कराई जा चुकी है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को सदन के भीतर और बाहर जोरदार तरीके से उठाने के संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा करेंगी बसपा ज्वाइन, सियासी हलचल तेज