
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रही संस्थाओं का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के लिए काम कर रही है। और इसमें सहयोग कर रही संस्थाओं से भी काफी मदद मिल रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय से जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। राहत सामग्री के लिए गरम पानी के बैग,कंबल, गीजर, एमरजेंसी सोलर चार्ज लाईट, अंगीठी और रूम हीटर एचडीएफसी बैंक ने उपलब्ध कराए हैं।
मानव सेवा समाज संस्था प्रभावितों को जोशीमठ में ये राहत सामग्री वितरित करेगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए निजी संस्थाओं से काफी सहयोग मिल रहा है। सरकार प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए बजट में भी एक हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र से भी हरसंभव मदद का आश्वासन मिला है। सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है आपदा प्रभावितों को राहत के साथ ही उनका व्यवस्थित तरीके से पुनर्वास हो।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: रामनगर में 28 मार्च से G-20 की बैठक होगी शुरू, G-20 के सदस्य करेंगे शिरकत