Uttarakhand

Uttarakhand: उधम सिंह नगर में बारिश का कहर, लोगों के घरों में पानी- पानी

Uttarakhand: देर रात से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने एक कहर का मंजर धारण कर लिया है। जिसने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है नगर में चारों तरफ पानी ने हाहाकार मचा दिया है और लोगो के घरों में तीन फिट से लेकर चार फिट तक पानी भर गया है। जिससे लोगो के बेड से लेकर सभी समान तैरते नजर आये हैं। लोगो की माने तब कई वर्ष का रिकॉर्ड टुटा है। जब की प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुबिधा नहीं दीं गयी है। लोग अपने अपने घरो में फंसे हुए हैं जिसकी हमने लोगो का दुःख दर्द सुना और लोगो से बातचीत की।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में अचानक पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गयी जिससे ये बारिश लोगो के लिए आफत बन कर टूटी है जहाँ लोगो के घरों में तीन फ़ीट से लेकर चार फ़ीट तक पानी घुस गया जिससे लोगो के बेड से लेकर सभी समान तैरने लगा।

इस पुरे मंजर की ज़ब ग्राउंड ज़ीरो से होने इसका जायजा लिया तब मंजर एक दम भयावक था जोकि एक दम लोगो के घरों में इतना इतना पानी भरा था। कि स्विमिंग पूल और तालाब का रूप धारण कर लिया था घरो के बच्चे स्विमिंग पूल समझकर नहाने लगे इतना ही नहीं ज़ब हम एक घर में गए तब इतना पानी था कि उनका बेड पानी में तैरने लगा था घर में रखा सभी समान तैरने लगा, गैस सिलेंडर तैरने लगे जोकि एक दम भयावक मंज़र दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मसूरी में कृषि मंडी स्थापित करने की कवायद हुई तेज़

Related Articles

Back to top button