Uttarakhand: पाकिस्तानियों का हरिद्वार में गीता और गंगाजल देकर किया स्वागत, उर्स में हिस्सा लेने आएं हैं भारत

Uttarakhand: पाकिस्तानियों का हरिद्वार में गीता और गंगाजल देकर किया स्वागत, उर्स में हिस्सा लेने आएं हैं भारत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पिरान कलियर शरीफ दरगाह में एक बड़ा उर्स का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान से भी लोग भाग ले रहे हैं। इस उर्स के मौके पर, पाकिस्तान से आए 107 श्रद्धालुओं का स्वागत हुआ है, जिन्हें हरिद्वार के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने खुश आमदन किया।
शादाब शम्स ने पाकिस्तान से आए इन 107 श्रद्धालुओं का स्वागत करते समय उन्हें भगवद गीता, गंगा जल की माला और भगवा शॉल दिया। यह उर्स हर साल होता है और इसमें पाकिस्तान से भी लोग भाग लेते हैं।
आपको बता दें पिरान कलियर दरगाह में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों के बीच सांगत्य और समरसता को प्रमोट करना है। यहां हर साल हजारों श्रद्धालुओं का संघटन होता है, जो अलग-अलग धर्मों के हैं।
पिरान कलियर शरीफ दरगाह पर होती है उर्स
रुड़की शहर के बाहरी इलाके में हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद ‘साबिर’ की दरगाह हरिद्वार के दक्षिण में स्थित है। ये स्थान हिंदू और मुस्लिम धर्मों के बीच एकता का जीवंत उदाहरण है। पिरान कलियर दरगाह में भारत और विदेश से सभी धर्मों के लाखों श्रद्धालु आते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 साल की आरडी पर ब्याज दर बढ़ी, इंटरेस्ट रेट में 0.2% की बढ़ोतरी, अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए बदलाव नहीं