Uttarakhand

Uttarakhand: कोटद्वार में सहायता नहीं मिलने पर आपदा प्रभावितों में आक्रोश

इस समय कोटद्वार का अधिकांश क्षेत्र आपदा से जूझ रहा है। तो वहीं गिवाई स्रोत की एक पुल स्थानीय लोगों के लिए आपदा का कारण बना हुआ है। गिवाई स्रोत के उफान में आने से इस पुल पर मलबा फस जाता है। जिस कारण स्रोत का पानी आसपास के इलाकों में घुस जाता है और भारी नुकसान पंहुचाता है।

घरों में जल भराव होने से लोग काफी परेशान और जनप्रतिनिधियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि यहां पर आकर सिर्फ फोटो खिंचवा कर चले जा रहे हैं। उसके बाद कोई मुड़कर भी नहीं देख रहा है। वहीं विधायक रितु खंडूरी यहां पर आई थी लेकिन उन्होंने ‘आपदा है मैं क्या कर सकती हूं’ कहकर चली गई। जब वोट मांगने आती है तब इस तरह की बातें क्यों नहीं करती हैं। उस समय तो बड़े-बड़े दावे करके चले जाते हैं और जब आम जनता मुसीबत में होती है। उन्हें छोड़कर भाग खड़े होते हैं।

आपको बता दें कि मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने स्थिति का जायजा लेते हुए वहां पर उनका भरोसा दिलाया कि हर संभव आपकी सहायता की जाएगी।

रिपोर्ट : दलीप कश्यप

ये भी पढ़ें: लक्सर में पुलिस ने लोगों को सिखाया यातायात का पाठ

Related Articles

Back to top button