Uttarakhand: अब खिलाड़ियों को सीधे मिलेगी नौकरी, कार्मिक विभाग ने दिखाई हरी झंडी

Share

प्रदेश के खिलाड़ियों को कार्मिक विभाग ने एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, अब प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधे नौकरी मिल सकेगी। जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है।

खेल विभाग के मुताबिक 2000 से लेकर 5,400 ग्रेड pe तक नौकरी का प्रस्ताव भेजा गया है। ये प्रस्ताव कार्मिक विभाग की मंजूरी के बाद वित्त विभाग को भेजा गया।

जिसके मद्धेनजर शासनादेश जल्द जारी हो सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी को 2000 ग्रेड पे पर पुलिस कॉन्स्टेबल, वनरक्षक आदि के पद पर सरकारी नौकरी मिलेगी।

आपको बता दें कि ओलंपिक एवं इस स्तर के अन्य प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने पर 5400 ग्रेड पे तक की सरकारी नौकरी मिल सकेगी।

इसके साथ हीं ओलंपिक एवं इस स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ी पुलिस में पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं खेल विभाग में सहायक निदेशक बन सकेंगे। बताते चलें कि मानसी नेगी सहित 70 खिलाड़ियों को 24 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुरस्कृत भी करेंगे।

*रिपोर्ट: अशोक कुमार*

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, यहां पढ़ें पूरा मामला