Uttarakhand News: मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना’’ होगी शुरू

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीमा पर बसे हर गांव को देश का पहला गांव कहा है। और इन गावों के विकास के लिए सीएम धामी गंभीरता से काम करने में जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर सीमा पर बसे गांवों के सुनियोजित विकास के लिए ‘‘मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना’’ शुरू की जाएगी। राज्य के हर गांव में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ‘मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र’ योजना शुरू की जाएगी।
योजना के जरिए हर गांव में एक पर्यावऱण मित्र की तैनाती की जाएगी। सचिवालय में पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि गांवों में धार्मिक, सांस्कृतिक आधार पर आधारित विशेष दिवसों को चिन्हित कर उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में योजनाओं और गांवों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने अफसरों को इन योजनाओं को लेकर तैयारी के निर्देश दिए।