Uttarakhand: ‘नारी शक्ति उत्सव’ के रूप में मनेगी नवरात्रि, सीएम धामी ने दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्रि को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं।जिसके तहत हर जिले में देवी उपासना के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके लिए संस्कृति विभाग से सभी जिलों के डीएम को एक-एक लाख रुपये जारी किए जाएंगे।
22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देवी उपासना के इस पर्व को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत हर जिले में देवी उपासना के कार्य़क्रमों का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती पाठ, रामचरितमानस, देवी गायन, देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं हिस्सा लेंगी।
22 से 30 मार्च तक किए जाने वाले ये आयोजन, जिलों में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित समितियों के जरिए किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई, लाइट, साउंड और अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। इस काम के लिए सभी जिलों के डीएम को एक-एक लाख रुपये की राशि संस्कृति विभाग की ओर से जारी की जाएगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है उत्तराखंड के संस्कारों में देवी पूजा का बड़ा महत्व है। उत्तराखंड की कुल देवी नंदा, आस्था ही नहीं देवभूमि में नारी शक्ति के महत्व को भी दर्शाती हैं। इसलिए नारी पूजा की इस परंपरा को और विस्तार देने के लिए, नवरात्रि को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पवार ने कही ये महत्वपूर्ण बातें