Uttarakhand : मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश…

Share

Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा भवन में खेल विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कीl इस बैठक के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पहाड़ी जनपदों में भी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसमें पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग और टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर किये जाने वाले पीएमयू की टेंडर प्रक्रिया तथा अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए और जिस तरीके से पिछले वर्ष जी-20 का इन्वेस्टर समिट हुआ। उसी तरह ही राष्ट्रीय खेलों का भी सफल आयोजन कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही कहा कि विभाग द्वारा बरसात को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन न कराते हुए राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खिलाड़ी अनुभवी शिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के बाद राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि घोषित की जायेगी।

रिपोर्ट : शुभांगी भट्ट

FIR against trainee IAS officer: UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर दर्ज की FIR, झूठी पहचान और अधिक प्रयासों का आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें