Uttarakhand: लोक सेवा आयोग ने की जेई भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक के कारण परीक्षा रद्द

पेपर लीक के कारण लोक सेवा आयोग ने जेई परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब इस भर्ती के लिए नए सिरे से विज्ञापन अप्रैल में जारी होगा, जिसमें इंटरव्यू नहीं होंगे। इसके साथ ही पुरानी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का आयोग ने प्रस्ताव रखा है।
पेपर लीक के कारण एक और भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा, जेई परीक्षा-2021 को रद्द कर दिया है। पेपर लीक की पुष्टि होने के कारण परीक्षा रद्द की गई है। परीक्षा का विज्ञापन 26 नवंबर 2021 को जारी किया गया था। मई 2022 में जेई भर्ती की लिखित परीक्षा कराई गई थी। जिसके परिणाम के आधार पर इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
लेकिन इसी बीच पटवारी पेपर लीक कांड की एसआईटी जांच में गिरफ्तार आयोग के कर्मी संजीव चतुर्वेदी ने जेई परीक्षा में भी पेपर लीक की जानकारी दी थी। इस मामले में भी कई अभ्यर्थियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। एसआईटी ने जेई पेपर लीक मामले में शामिल 61 अभ्यर्थियों की सूची आयोग को उपलब्ध कराई जिन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए आयोग ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए।
अब परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। अब अप्रेल महीने में नए सिरे से परीक्षा का कार्यक्रम जारी किय जाएगा। आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा का नया कार्यक्रम कुछ इस तरह तैयार किया गया है।
राज्य लोक सेवा आयोग ने नए विज्ञापन के तहत आवेदन करने वाले पुराने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट और अधिकतम आयु सीमा में राहत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अब इस पर शासन से फैसला होना है। धामी सरकार रद्द की गई परीक्षाओं के दोबारा आयोजित होने पर पहले भी अभ्यर्थियों को इस तरह की छूट देती रही है।
लिहाजा इस प्रस्ताव को भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। छूट तो मिल जाएगी लेकिन एक और भर्ती परीक्षा के रद्द होने से ये सवाल भी उठ रहा है कि परीक्षाओं के रद्द होने का ये सिलसिला कब तक जारी रहेगा। और किसी और की गल्ती का खामियाजा मेहनतकश युवा कब तक भुगतेंगे।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले में शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल