Uttarakhand

Uttarakhand:  ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समिट की अध्यक्षता इस साल करेगा भारत, पूरे देश में होगी G-20 बैठकों की मेजबानी

G-20 यानि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समिट की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा है। इस अध्यक्षता के दौरान 200 से अधिक जी-20 बैठकों की मेजबानी पूरे देश में की जाएगी। उत्तराखंड में भी तीन वर्किंग ग्रुप की बैठकें होनी हैं, जिसमें पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में होगी। बाकी दो बैठकें मई-जून में ऋषिकेश में होनी हैं।

वहीं, रामनगर में होने वाली बैठक की तैयारियों को जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू रामनगर के ग्राम ढिकुली स्थित रिजॉर्ट पहुंचे। बता दे कि रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 बैठक को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने बताया कि जी-20 की रामनगर में होने वाले बैठक उत्तराखंड के लिए बहुत अहम है. सरकार का मकसद है कि यह बैठक ऐतिहासिक हो और उत्तराखंड का संदेश विदेशों में अच्छा जाए। इसी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है। बता दें कि रामनगर की इस बैठक में विदेश से 70 एवं भारत से 30 डेलिगेट्स प्रतिभाग करेंगे।

यहां जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल प्रोग्राम होना है। वहीं, रामनगर के बाद जी-20 समिट की दो बैठकें ऋषिकेश में 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच होनी हैं। ऋषिकेश में वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की पहली बैठक होगी। इसमें 20 देशों के 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

जो भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों और उनके समाधान पर मंथन करेंगे। वहीं दूसरी बैठक वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी, जिसमें विश्वभर के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों और नई तकनीकों पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्च न्यायालय के महानिदेशक को भेजा पत्र, किया अनुरोध

Related Articles

Back to top button