Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दो पुलों का हुआ उद्घाटन, सीमा पर रहने वाले को मिलेगी सुविधा

Share

पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल सीमा पर दो झूला पुलों का उद्घाटन किया गया। पिथौरागढ़ की डीएम और दार्चुला नेपाल के डीएम ने संयुक्त रूप से पुलों का उद्घाटन किया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि इससे सीमा पर रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

पिथौरागढ़ के धारचूला से सटे क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर दो झूला पुलों का उद्घाटन किया गया। पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी और दार्चुला नेपाल के डीएम दीर्घराज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से पुलों को उद्घाटन किया। इस मौके पर दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पुलों का निर्माण नेपाल ने मल्लाघाट और गर्भाधार में कराया है। मल्लाघाट पुल की लंबाई 135 मीटर है, वहीं गर्भधार पुल की लंबाई 140 मीटर है। दोनों संस्पेंशन पुल से सीमा पर रहने वाले दोनों देशों की लगभग तीन हजार की आबादी को आने जाने में सुविधा होगी। पुलों के उद्घाटन के मौके पर अधिकारियों ने कहा कि दोनों पुलों से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही दोनों देशों के सबंध भी मजबूत होंगे।

पुलों के उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। उद्घाटन के दौरान उत्साहित जनता ने अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। भारत नेपाल सीमा पर रहने वाले स्थानीय लोगों के बीच रोटी बेटी का संबंध है। ऐसे में इन पुलों के बनने ये संबंध निश्चित तौर पर और मजबूत होंगे।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, ये थी वजह