Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए जारी होगा हेल्थ कार्ड… स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

Uttarakhand : चारधाम यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। एकतरफ भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगाई है। दूसरी तरफ विषम परिस्थितियों के कारण कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पिछले 22 दिनों की बात करें तो केदारनाथ, बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग स्तर्क कर रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग हेल्थ कार्ड डेवलप करने जा रहा है। ये जानकारी स्वास्थ्य सचिव ने दी
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि चार धाम यात्रा में दर्शन करने वाले 50 वर्ष से ऊपर के श्रद्धालुओं से उनकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है, जैसे ही कोई श्रद्धालु अपनी पंजीकरण कराता है तो उसकी मेडिकल हिस्ट्री भी पूछी जाती है
आपको बता दें कि चारधाम की यात्रा को लेकर हिन्दू धर्म में मान्यता बेहद अहम है। इस वर्ष चार धाम की यात्रा 10 मई से शुरु हुई है। इस यात्रा को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्तराखंड सरकार ने भीड़ के मद्देनजर वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगा रखी है। वहीं चारधाम के कठिन रास्ते और भारी भीड़ के बीच 22 दिनों में लगभग 70 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इनमें से केदरनाथ में 27, बद्रीनाथ में 22, गंगोत्री और यमुनोत्री में 21 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी यह वॉलंटरी है लेकिन बाद में इसे परमार्नेंट कर दिया जाएगा। आगे स्वास्थ्य विभाग चार धाम हेतु एक हेल्थ कार्ड डेवलप करने पर विचार कर रहा है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि मौत के आंकड़े की बात करें तो अस्पतालों में अगर कोई श्रद्धालु भर्ती हो गए हैं तो उनकी मौत नहीं होती है आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार विषम परिस्थितियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग सचेत कर रहा है।
रिपोर्ट: अशोक कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप