Uttarakhand: लालकुआं शहर में गूंजी हसन हुसैन या हुसैन की सदाएं

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में मुस्लिम समाज ने लालकुआं क्षेत्र के आस पास के लोगों ने बड़ी हकीकत और गमगीन माहौल के साथ मोहर्रम निकाले। साथ ही मोहर्रम निकालने के दौरान पूरे शहर में हसन हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं।
बता दें कि इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक 1400 साल पहले कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे (बेटी का बेटा,नाती) हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हुए थे।
ये जंग इराक के कर्बला में हुई थी। जंग में इमाम हुसैन और उनके परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया था। इसलिए मोहर्रम माह में सबीले लगाई जाती है। पानी पिलाया जाता है। भूखों को खाना खिलाया जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाया था। इसी वजह से मोहर्रम को इंसानियत का महीना माना जाता है। इमाम हुसैन की शहादत और कुर्बानी की याद में मोहर्रम मनाया जाता है।
इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताज़िया और जुलूस निकाले जाते हैं। वही लालकुआं में भी मोहर्रम निकाले गए। इसके साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर अंजलि पंत
ये भी पढ़ें: चंपावत: जान जोखिम में डाल ट्यूब के सहारे नदी पार करते ग्रामीणों का वीडियो हुआ वायरल