Uttarakhand: रामनगर में 28 मार्च से G-20 की बैठक होगी शुरू, G-20 के सदस्य करेंगे शिरकत

रामनगर में 28 मार्च से होने वाली G- 20 बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। G- 20 बैठक में आने वाले डेलीगेट्स के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी G-20 बैठक के दौरान लगातार रामनगर में कैंप करेंगे।
रामनगर में 28 मार्च से G-20 की बैठक शुरू होने जा रही है। रामनगर में जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल बैठक होगी। जिसमें जी-20 के सदस्य देशों के 100 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे।बैठक को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को डेलीगेट्स के आने जाने के सड़क मार्ग और ठहरने के स्थान पर सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी खुद बैठक के दौरान रामनगर में कैंप करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि G-20 बैठक की शानदार मेजबानी के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री ने विदेशी डेलीगेट्स के सामने प्रदेश की संस्कृति को भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर के सड़क मार्ग पर वॉल पेंटिंग्स के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाने की तैयारी की गई है। पेंटिंग्स बनाने वाले कलाकारों को कहना है कि इनमें प्रदेश की वेशभूषा, खान पान, परंपरागत त्योहारों और लोककलाओं को उकेरा गया है।
मुख्यमंत्री ने G- 20 बैठक को दुनिया में देवभूमि की एक अलग छवि बनाने के लिहाज से अहम बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जी- 20 बैठक की सफल मेजबानी से राज्य की समृद्ध संस्कृति को विश्व पटल तक पहुंचाया जा सकेगा।