Uttarakhand: ‘बजट के प्रावधानों से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर’ , 15 मार्च को सदन में बजट किया जाएगा पेश

Job Represent
Gairsain: गैरसैंण में तेरह मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार का बजट रोजगार के अवसर बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान 15 मार्च को बजट पेश किया जाना है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोकलुभावन बजट पेश करेगी।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार का बजट रोजगार के अवसर बढ़ाने पर केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि बजट के प्रावधानों को सभी विभागों और क्षेत्रों में रोजगार की संभावना बढ़ाने के लिहाज से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने गैरसैंण सत्र के दौरान विपक्षी कांग्रेस के प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम पर भी निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है और केवल जनता का ध्यान खींचने के लिए ऐसे विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
पेपर लीक के मामलों के कारण राज्य के बेरोजगार युवा आक्रोशित हैं। विपक्ष लगातार मुद्दे को भुनाने में लगा है। बजट सत्र के दौरान सड़क से सदन तक इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाने को विपक्ष कमर कसे हुए है। ऐसे में रोजगारपरक बजट लाकर सरकार इस आक्रोश को शांत करने की तैयारी में है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें और विपक्ष के विरोध की धार भी कम हो सके।
ये भी पढ़ें: लोक सेवा आयोग ने की जेई भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक के कारण परीक्षा रद्द