Uttarakhand: 15 मार्च को पेश होगा धामी सरकार का बजट, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

Share

प्रदेश में 15 मार्च को धामी सरकार का बजट भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान पेश होगा। 13 मार्च से सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। साथ हीं 14 मार्च को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा। धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। आपको बता दें कि 17 मार्च को असरकारी कार्य होगा। इसके अलावा 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा।

आपको बता दें कि अपर सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य शमशेर अली ने विधानसभा सत्र का अनंतिम प्रस्ताव जारी कर दिया है। इसके तहत 13 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण के बाद अगले दिन धन्यवाद प्रस्ताव व उस पर चर्चा शुरू होगी। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा।

बताते चलें कि उसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा। 17 मार्च को असरकारी कार्य भी होगा। 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand:  उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा आज से हुई शुरू, पुलिस-प्रशासन की टीमें भी अलर्ट