Uttarakhand: 23 मार्च को धामी सरकार का 1 साल होंगा पूरा

धामी सरकार के एक साल पूरे होने मौके पर 23 मार्च को प्रदेश में जन सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। लोगों को सरकार की जनकल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर ’जन सेवा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सीएम धामी के निर्देश पर इस संबंध में शासन से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा और इनकी पूरी तैयारी के लिए आदेश जारी किए हैं।
23 मार्च को राज्य के जिला मुख्यालयों में ’एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’जन सेवा’ थीम पर आयोजन होंगे। बहुद्देशीय शिविरों और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम देहरादून में आयोजित होगा जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। सभी जिला मुख्यालयों में भी 23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह होगी।
23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के साथ ही 24 से 30 मार्च तक ’जन सेवा’ थीम पर विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर भी बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। सरकार के साथ ही बीजेपी संगठन भी इन कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारी में जुटा है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित करने की निर्देश दिए हैं। महेंद्र भट्ट ने बताया है कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लगभग 15 लाख पत्रकों का वितरण कर सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाएंगे।
धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार के स्तर से भव्य कार्यक्रमों की तैयारी हो रही है। वहीं मिशन 2024 में जुटी बीजेपी भी इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगी है। जिससे जनता को तात्कालिक और पार्टी को दूरगामी फायदा मिल सके।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कब्जाधारियों की खैर नहीं, दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी