Uttarakhand: कांग्रेस ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पर उठाए सवाल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को कराई गई कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी और एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया सचिव वैभव वालिया, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने पत्रकारों को संबोधित किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा युवा कांग्रेस नेता वैभव वालिया का कहना है कि परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के पेपर में सील तक नहीं थी।
साथ ही एक अभ्यर्थी की ओएमआर की छायाप्रति भी गायब थी। अभ्यर्थियों के प्रश्न पुस्तिका क्रमांक व उत्तर पुस्तिका क्रमांक अलग-अलग थे, जो कि हमेशा समान होते हैं।
जिससे पारदर्शी परीक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैँ। वहीं कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी में राज्य सरकार पर निशाना साधा। निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि सरकार एक भी भर्ती परीक्षा को सही से नहीं करा पा रही है।
ये सरकार की नाकामी है ऐसे में मुख्यमंत्री और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: प्रदेश की आर्थिकी में सुधार को सीएम का संवाद