Uttarakhand: आज चेन्नई में रोड शो करेंगे सीएम, हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े निवेशकों से करेंगे मुलाकात

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी टीम के साथ चेन्नई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को निमंत्रण देने पहुंचे हैं। आज मुख्यमंत्री चेन्नई में रोड शो करेंगे और बड़े उद्योगपतियों से मिलेंगे। आपको बता दें कि दिसंबर महीने में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री देश के बड़े निवेशकों और विदेश में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

आपको बता दें मुख्यमंत्री ने हाल ही में दुबई और लंदन में निवेशकों से मुलाकात कर पूंजी निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं. आज मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ चेन्नई में रोड शो करेंगे। चेन्नई पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि भोज में कुछ उद्योगपतियों से भी मुलाकात की। जिनके साथ आज एमओयू साइन होने की उम्मीद है, अब तक 54 हजार 550 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट एमओयू देश और विदेश के विभिन्न उद्योग समूहों के साथ साइन किए जा चुके हैं।

बतादें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सुंदरता को बचाये रखने का रास्ता चुना है। Global Investor Summit की थीम पीस टू प्रोस्पेरिटी है। उत्तराखण्ड में टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी क्षेत्रों के अलावा कई नए और गैर परंपरागत क्षेत्रों का विकास हो रहा है। उत्तराखण्ड देश का प्रमुख फार्मा हब है। राज्य में तीन फार्मा क्लस्टर हैं, जहां 300 से अधिक उद्योग हैं। हमारी सरकार ने निवेशकों के अनुकूल वातावरण के लिए नीति बदली है। अभी तक, बाहरी लोगों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उद्यमी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: चुनाव 2 साल बाद हों और सरकार गिरे तो सर्वदलीय सरकार संभव, ‘एक देश-एक चुनाव’ पर विधि आयोग ने दिया फॉर्मूला