Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी की बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिशन दो हजार चौबीस की तैयारी में जोर शोर से जुटने का आह्वान किया है। सीएम ने कहा है कि पहले से भी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर और बड़ी जीत का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता काम करें। पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से ये अपील की।
देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी मेहनत और त्याग के कारण ही पार्टी इस मुकाम तक पहुंची है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1984 के चुनाव में दो लोकसभा सीट जीतने वाली पार्टी का आज पूरे देश में परचम लहरा रहा है। सीएम ने कार्यकर्तांओं से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर जीत का अंतर पहले से भी बड़ा हो इसे लक्ष्य बनाकर कार्यकर्ता काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है। सीएम ने कहा कि एक साल के दौरान उनकी सरकार ने जनता से किए कई वादे पूरे किए हैं और बाकी को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदेश को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर विकल्प रहित संकल्प के साथ विभिन्न विकास योजनाओं पर काम हो रहा है। और पार्टी कार्यकर्ताओं और जनसहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: NCERT से हटाया गया मुगलों का इतिहास, छिड़ी सियासी बहस