Uttarakhand: सीएम धामी ने अधिकारियों और मंत्रियों को दिए गांव में जाकर ग्राम चौपाल लगाने के निर्देश

Share

धामी सरकार की महत्वपूर्ण और कल्याणकारी पहल चौपाल को लेकर मंत्री, संसद, विधायक और अधिकारियों की उदासीनता पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अधिकारियों और मंत्रियों को गांव में जाकर ग्राम चौपाल लगाने के निर्देश दिए हैं।

जिससे ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके और विकास की योजनाएं गांव तक समय में पहुंच सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी संगठन से भी इस विषय पर चर्चा की गई है जिसमें सांसदों से भी इस पहल में भागीदारी करने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों से संवाद कर जो भी सुझाव आएंगे उस को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा। बता दे की 25 दिसंबर से ग्राम चौपाल के कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand weather: मौसम में आया बदलाव, विभाग ने जताई ये संभावना

अन्य खबरें